न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार यानी आज सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. गंगोत्री धाम जा रहा एक हेलीकॉप्टर गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस भीषण हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
सुबह 9 बजे हुआ हादसा, हेलीकॉप्टर में थे 7 लोग सवार
यह हादसा गुरुवार सुबह करीब 9 बजे हुआ, जब श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा एक प्राइवेट कंपनी का हेलीकॉप्टर अचानक गंगनानी के पास क्रैश हो गया. हेलीकॉप्टर में कुल 7 लोग सवार थे, जिनमें से पांच ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल भेजा गया हैं. गढ़वाल के डिविजनल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रशासन और बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं.