न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक ठेले पर मेहनत कर रोजी-रोटी कमाने वाले युवक ने सपनों में बसी दुल्हन से शादी की लेकिन 14 दिन बाद जो हुआ, उससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इन दिनों लुटेरी दुल्हन के बारे में हर किसी ने सुना होगा, जो एक लड़के को पहले अपने प्यार में फंसाती है और फिर उसे लूटकर फरार हो जाती हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं. राजस्थान के सवाई माधोपुर से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. आइए पूरा मामला जानते हैं.
लुटेरी बनी दुल्हन, ठेले वाले विष्णु का टूटा सपना
पीड़ित की पहचान विष्णु शर्मा के रूप में हुई हैं. जो कि सवाई माधोपुर की IHS कॉलोनी में ठेला चलाकर अपना गुजारा करते हैं. 20 अप्रैल को बड़ी उम्मीदों के साथ शीतला माता मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से अनुराधा यादव नाम की लड़की से शादी की थी. शादी में उन्होंने कर्ज लेकर सवा लाख के गहने और 30 हजार रुपए कैश की व्यवस्था की थी. लेकिन शादी के महज 14 दिन बाद यानी 3 मई की रात को दुल्हन अनुराधा सब कुछ लेकर भाग गई. इतना ही नहीं उसने इस घटना को अंजाम देने से पहले पूरे परिवार को बेहोश कर दिया था. अनुराधा घर से 1.85 लाख रुपए की नकदी और गहने समेटकर फरार हो गई और वो भी परिवार को बेहोश कर के.
विष्णु के अनुसार, रात को डिनर के दौरान अनुराधा ने खाना परोसा. सभी लोगों ने खाना खाया और थोड़ी देर में सबको चक्कर आने लगा. जिसके बाद सब बेहोश हो गए. फिर अनुराधा घर से 30.000 नकद, सोने के गहने, मोबाइल और चांदी की पायल लेकर फरार हो गई. लूटे हुए सामान में 30000 नकद, 30000 की सोने की अंगूठी, 50000 का मंगलसूत्र, 20000 की सोने की टिकला, 25000 की चांदी की पायल और 30000 का मोबाइल फोन शामिल हैं.
दलाल का खेल, बुरा फंसा विष्णु
विष्णु ने बताया कि शादी दलाल पप्पू मीणा ने करवाई थी, जिसमें 2 लाख रुपए लिए थे. पप्पू ने अनुराधा, उसकी कथित मौसी सुनीता यादव और मौसा श्याम राजपूत को 19 अप्रैल को विष्णु से मिलवाया था. कलेक्ट्रेट में वकील के सामने सहमति पत्र भी बनवाया गया था, जिसमें अनुराधा ने प्रेम विवाह की बात पर सहमति दी.
कर्ज लेकर की थी शादी
विष्णु का कहना है कि वो रिश्ते के लिए जगह-जगह भटका, जिसके बाद दलाल के भरोसे उसने शादी की थी. उसने ये शादी उधार लेकर की थी. यहां तक की मोबाइल तक उधार लेकर खरीदी थी, जो दुल्हन ले गई. दलाल पप्पू मीणा ने महावीर पार्क में उससे मुलाकात की और 2 लाख रुपए में शादी करवाने का वादा किया. पप्पू ने कई लड़कियों की तस्वीरें दिखाईं और आखिर में अनुराधा उसे पसंद आई, लेकिन यह तो धोखा निकला.
FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
मानटाउन थाने में अनुराधा, पप्पू मीणा, सुनीता यादव और श्याम राजपूत के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई हैं.