न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आज, गुरुवार को एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक में सभी राजनीतिक दलों को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सैन्य अभियान की जानकारी प्रदान की जाएगी, इसके साथ ही सीमा सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी.
बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे, जबकि इसमें गृहमंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और अन्य मंत्री भी शामिल होंगे. विपक्ष की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भी उपस्थित होने की खबर हैं.
बता दें कि सरकार का लक्ष्य संवेदनशील मुद्दों पर सभी को एकजुट करना है. पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के बाद, सभी राजनीतिक दलों ने सेना के इस अभियान का समर्थन किया है. इस संदर्भ में, बैठक में भाग लेने के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं को बुलाया गया है.
बताते चले कि भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के नौ ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें 70 से अधिक आतंकवादी मारे गए. ये हमले मुजफ्फराबाद, कोटली, बहावलपुर, रावलकोट, चकस्वरी, भीमबर, नीलम घाटी, झेलम और चकवाल जैसे लक्षित स्थानों पर किए गए, जिससे 60 से अधिक आतंकवादी घायल भी हुए. 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत की गई इस कार्रवाई को सरकार ने एक मीडिया ब्रीफिंग में नपी-तुली, गैर-उत्तेजित, आनुपातिक और जिम्मेदाराना बताया, जो पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद और भारत पर हमलों के निरंतर समर्थन के खिलाफ थी.