Tuesday, Jul 15 2025 | Time 04:44 Hrs(IST)
देश-विदेश


ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर आज सर्वदलीय बैठक, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे बैठक की अध्यक्षता

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर आज सर्वदलीय बैठक, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे बैठक की अध्यक्षता
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः
केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आज, गुरुवार को एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक में सभी राजनीतिक दलों को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सैन्य अभियान की जानकारी प्रदान की जाएगी, इसके साथ ही सीमा सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी.

 

बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे, जबकि इसमें गृहमंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और अन्य मंत्री भी शामिल होंगे. विपक्ष की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भी उपस्थित होने की खबर हैं. 



 

बता दें कि सरकार का लक्ष्य संवेदनशील मुद्दों पर सभी को एकजुट करना है. पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के बाद, सभी राजनीतिक दलों ने सेना के इस अभियान का समर्थन किया है. इस संदर्भ में, बैठक में भाग लेने के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं को बुलाया  गया है. 


 


 

बताते चले कि भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के नौ ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें 70 से अधिक आतंकवादी मारे गए.  ये हमले मुजफ्फराबाद, कोटली, बहावलपुर, रावलकोट, चकस्वरी, भीमबर, नीलम घाटी, झेलम और चकवाल जैसे लक्षित स्थानों पर किए गए, जिससे 60 से अधिक आतंकवादी घायल भी हुए. 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत की गई इस कार्रवाई को सरकार ने एक मीडिया ब्रीफिंग में नपी-तुली, गैर-उत्तेजित, आनुपातिक और जिम्मेदाराना बताया, जो पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद और भारत पर हमलों के निरंतर समर्थन के खिलाफ थी.


 


अधिक खबरें
यात्रिगण कृपया ध्यान दें! कल से बदलेगा रेलवे का तत्काल टिकट बुकिंग का तरीका
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 5:06 PM

अगर आप आने वाले दिनों में रेल से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. 15 जुलाई से रेलवे अपने तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम को बदल रहा है. रेलवे ने तत्काल टिकट के लिए जो नयी व्यवस्था दी है, उससे आपको आसानी से टिकट मिल सकेगा. रेलवे ने तत्काल टिकट के लिए OTP नियम शुरू किया है जिसकी शुरुआत

रहस्य बना हुआ है अहमदाबाद प्लैन क्रैश! एयर इंडिया सीईओ ने किया किसी भी तकनीकी खराबी से इनकार
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 4:12 PM

अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान किन कारणों से क्रैश हुआ था, इसको लेकर जांच के बाद पहली रिपोर्ट तो आ गयी है, लेकिन यह गुत्थी अभी भी अनसुलझी है कि प्लेन आखिर क्रैश क्यों हुआ. प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट के आ जाने के बाद एयर इंडिया के सीईओ का भी बयान सामने आया है. अपने बयान में एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन

तीन राज्यों के बदले राज्यपाल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नामों पर लगायी मुहर
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 3:26 PM

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा, गोवा और लद्दाख के नये राज्यपालों के नाम पर अपनी मुहंर लगा दी है. लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता को बनाये गये हैं. ब्रिगेडियर (डॉ.) बीडी. मिश्रा (रिटायर्ड) ने इस्तीफा दे दिया था, इसीलिए उनके स्थान पर कविंदर गुप्ता को लद्दाख का उपराज्यपाल बनाया गया है. दो अन्य राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति की भी राष्ट्रपति

ओवैसी की पार्टी को महागठबंधन में नहीं मिला भाव, आखिर लालू यादव को किस बात का है डर?
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 3:10 PM

आखिर क्या वजह है कि तुरुप का इक्का साबित होने के बावजूद AIMIM प्रमुख ओवैसी को बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में इंट्री नहीं मिल पायी. इसकी वजह राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव बताये जा रहे हैं. ओवैसी ने तो अपनी तरफ से बहुत कोशिश की और बिहार में उनकी पार्टी के चुनाव लड़ने से महागठबंधन को क्या-क्या फायदा

अब समोसा-जलेबी पर भी दिखेगी सिगरेट जैसी वॉर्निंग, सरकार का नया प्लान
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 2:40 PM

जल्द ही आपको समोसा, जलेबी, बिस्किट और वड़ा पाव जैसे पसंदीदा नाश्तों के पास एक चेतावनी बोर्ड दिखाई देगा, जिस पर लिखा होगा कि इनमें कितना फैट और चीनी छिपा हैं. जी हां, तंबाकू उत्पादों की तरह अब जंक फूड को भी सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा मानते हुए केंद्र सरकार ने एक अहम कदम उठाया हैं.