राजकुमार/न्यूज़11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर प्रखंड के कोलपोटका पंचायत के सातपोटका से झारखंड ओडिशा बोर्डर तक लगभग चार किलोमीटर सड़क की हालत बेहद जर्जर और दयनीय बनी हुई है. इन सड़कों पर बड़े-बड़े गड्डों और उबड़-खाबड़ रास्तों के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश और निराशा बढ़ती जा रही है. कोलपोटका पंचायत और आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों ग्रामीण इस मुख्य सड़क पर निर्भर हैं. यह सड़क न केवल स्थानीय लोगों के लिए आवागमन का प्रमुख साधन है, बल्कि स्कूल, अस्पताल, और बाजार जाने का भी एकमात्र रास्ता है. लेकिन सड़क की बदहाल स्थिति ने ग्रामीणों की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है. बारिश के मौसम में तो ये सड़क कीचड़ और जलजमाव से और भी बदतर हो जाती हैं, जिससे पैदल चलना तक मुश्किल हो रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण यह समस्या सालों से जस की तस बनी हुई है. स्थानीय मुखिया अजित तिर्की और ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की मरम्मत के लिए कई बार विभाग को शिकायतें की गईं, लेकिन न तो कोई ठोस कार्रवाई हुई और न ही कोई सुधार दिखा. बच्चों को स्कूल जाने, मरीजों को अस्पताल पहुंचने, और किसानों को अपनी उपज बाजार तक ले जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. खासकर रात के समय और आपात स्थिति में इस सड़क का उपयोग करना जोखिम भरा हो जाता है. वहीं ग्रामीणों ने बैठक कर यह निर्णय लिया की कोलपोटका सड़क व पुलिया जर्जर होने के कारण बड़ी वाहनों का चलना वर्जित कर दिया है. मौके पर रोहित महतो, शिबन महतो, सुरेश महतो, डकुवा रामदास महतो, विकास महतो, संजय महतो, हुलास महतो, सुरजो महतो आदि मौजूद थे.