न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने ग्रुप बी और सी के लिए भर्ती घोषणा को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है, इसमें बीएसएफ के द्वारा हेड कॉन्सटेबल, मास्टर, इंजन, ड्राइवर सब इंस्पेक्टर मास्टर वर्कशॉप और अन्य खाली पदों के लिए आवेदन ऑनलाईन स्वीकार किया जाएगा. अगर आप भी इसे भरना चाहते हैं, तो इस जानकारी को जरूर पढ़ लें.
इसमें दस फीसदी पूर्व सैन्य कर्मियों के लिए फिक्स किए गए हैं. हर सेक्टर के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है. इस आवेदन को भरने वाले कैंडिडेट अपनी शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी नोटिफिकेशन में देख लें. इसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया के लिए आवेदन करें.
एसआई इंजन ड्राइवर पद के लिए कैंडिडेट की आयु 22 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं हेड कांस्टेबल मास्टर इंजन ड्राइवर, क्रू व वर्कशॉप के लिए उम्र सीमा न्यून्तम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट मिल सकती है.
सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा, फिजिकल, व डॉक्यूमेंट्री वेरिफिकेशन ट्रेड टेस्ट और मेडिकल के बाद ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. सैलरी की बात करें तो एसआई मास्टर और एसआई इंजन ड्राइवर के लिए 35400 रुपये से 112400 रुपये तक रखी गई है. वहीं वर्कशॉप, इंजन ड्राइवर, कांस्टेबल मास्टर के लिए 25500 रुपये से 81100 रुपये तक रखी गई है. वहीं कांस्टेबल क्रू: लेवल 21700 रुपये से 69100 रुपये तक रखी गई