न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने करारा जवाब दिया हैं. भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात एक अहम कार्रवाई के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किया. इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया गया हैं. बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई रात करीब 1:30 बजे की गई. ऐसे में अब यह सवाल खड़ा होता है कि क्या बच्चों के स्कूल खुलेंगे और अब रेलवे और हवाई यात्राओं पर क्या असर पड़ने वाला हैं.
क्या आज बच्चों के स्कूल खुलेंगे?
बता दें कि, एयरस्ट्राइक के बाद भारत में सभी राज्यों में स्थिति एक समान हैं. सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. फिलहाल स्कूलों को लेकर कोई भी एडवाइजरी जारी नहीं की गई हैं. ऐसे में बच्चे स्कूल जा सकते हैं. हालांकि बच्चों को स्कूल भेजने से पहले पहले स्कूल प्रशासन का मैसेज या मेल जरूर चेक कर लें.
क्या हवाई यात्रा करना रहेगा सेफ?
भारत की कुछ जगहों पर एडवाइजरी जारी हुई है, जिसके मुताबिक कई शहरों में फिलहाल हवाई यात्रा पर रोक लगाई गई हैं. जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, भुज, लेह, जोधपुर, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से सभी उड़ानें 7 मई दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी गई हैं. वहीं, अमृतसर की ओर जा रही दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली की ओर मोड़ा दिया गया हैं.
क्या होगा रेलवे पर इसका असर?
एयरस्ट्राइक के बाद भी भारत में रेलवे सिस्टम सुचारु रूप से काम कर रहा है और इतना ही नहीं आप ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं. फिलहाल रेलवे ने कोई खास ट्रैक या एडवाइजरी जारी नहीं की हैं.