न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है, भारत सरकार ने इसे लेकर बिहार समेत देश के कई हिस्सों में 7 मई को नागरिक सुरक्षा हेतु मॉक ड्रिल आयोजित करने को लेकर निर्देशित किया है. बिहार के 6 जिले पटना, पूर्णिया, कटिहार, बेगूसराय, अररिया और किशनगंज में मॉक ड्रिल किए जाने की बात की जा रही है. इस दौरान शाम 7 से लेकर 7.10 तक ब्लैक आउट रहने की बात कही गई है. इस दौरान 2 मिनट सायरन बजेगी फिर बिजली काटे जाने की बात कही है. अगर इस दौरान गाड़ी से कहीं जा रहे हैं तो गाड़ी साइड में लगा दें. फेन का इस्तेमाल से बचें. इनवर्टर से लाइट न जलाएं. सभी जिला प्रसासन को इससे संबंधित निर्देशित करने की बात कही गई है.
जिला प्रशासन ने मॉक ड्रिल के समय मोबाइल फोन न चलाने की सलाह दी है. डीएम ने ये बी कहा कि 7 से 7.10 के बीच दुकान व घर का इनवर्टर न जलाएं. गाड़ी चला रहे हैं तो साइड में लगा दें और उसकी भी लाइट बंद कर दें.