न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने करारा जवाब दिया हैं. भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात एक अहम कार्रवाई के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किया. इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया गया हैं. यह नाम भारत की सांस्कृतिक भावना और वीरता का प्रतीक बन गया हैं. बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई रात करीब 1:30 बजे की गई. ये तीनों सेनाओं का जॉइंट ऑपरेशन था. भारत की पराक्रमी सेनाओं ने पाकिस्तान के 4 और PoK के 5 ठिकानों को टारगेट किया.
जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 और सुखोई-30 एमकेआई जैसे एडवांस फाइटर जेट्स ने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद समेत 9 क्षेत्रों को निशाना बनाया. ये इलाके लंबे समय से जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के गढ़ माने जाते हैं. इंडियन आर्मी की एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी शिविरों पर भारतीय हमलों में 80-90 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए हैं. बहावलपुर और मुरीदके में लगभग 25-30 आतंकवादी मारे गए हैं, जो सबसे बड़ी दो जगहें हैं. भारतीय एजेंसियां अन्य आतंकी शिविरों में मौजूद तादाद की पुष्टि कर रही हैं.
बता दें कि, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकियों ने पर्यटकों को धर्म पूछकर गोली मार दी थी. इस हमले में आतंकियों ने सिर्फ पुरुषों को निशाना बनाया था और महिलाओं को ये कहकर छोड़ दिया था कि जाओ जाकर पीएम मोदी को बता देना. जिसके बाद पूरे देश में लोगों के बीच आक्रोश था. लेकिन अब भारत ने इस घटना के 15 दिन के भीतर 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए इस हमले का बदला ले लिया हैं.
क्या है 'ऑपरेशन सिंदूर'?
रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य सीमापार आतंकवाद को जड़ से खत्म करना था. यह ऑपरेशन केवल आतंकवादियों और उनके ठिकानों को निशाना बनाने के लिए किया गया था. भारत ने स्पष्ट किया है कि इस कार्रवाई का मकसद युद्ध नहीं बल्कि आतंकी गतिविधियों पर करारा जवाब था. आतंकी हमले के 15 दिन बाद ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च हुआ. इसका 'सिंदूर' नाम इसलिए था कि क्योंकि ये उस सिंदूर का बदला है, जो उन नई नवेली ब्याहताओं के माथे से पोंछ दिया गया था. ये उसी सिंदूर का बदला है, जिसे उनके सुहाग के खून से धोने की कोशिश की गई थी.
पाकिस्तानी आर्मी का बयान
भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी आर्मी का बयान भी सामने आ गया हैं. PAK आर्मी ने कहा कि 6 जगहों पर 24 हमले किए गए हैं. इसमें 8 लोगों की मौत जबकि 33 लोग घायल हुए हैं.
जानें कहां-कहां हुआ एयरस्ट्राइक?
- बहावलपुर
- मुरीदके
- गुलपुर
- लश्कर कैंप सवाई
- बिलाल कैंप
- कोटली
- बरनाला कैंप
- सरजाल कैंप
- मेहमूना कैंप (सियालकोट के पास)
देखें ट्वीट: