देश-विदेशPosted at: जून 03, 2024 नौकर ने बाथरुम में लगा रखा था कैमरा, ब्लैकमेल कर कारोबारी की बेटी से रोज करता था रेप

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- लखनउ से एक बहुत ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक कारोबारी के घर काम करने वाले एक नौकर ने बाथरुम में कैमरा लगा लगा रखा था और कारोबारियों का बेटी का वीडियो बना कर उसे ब्लैकमेल करता था. ब्लैकमेल कर कई बार उसके साथ रेप भी किया. परिजन के शिकायत पर फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है. बता दें कि विश्वास पर कारोबारी ने अपने घर पर दानिश नाम का एक नौकर को रखा था उन्हे रहने के लिए एक कमरा भी दिया था. घर पर रहने के बाद आरोपी उसकी बेटी पर गलत निगाह रखने लगा था. चोरी से उसने बाथरुम में एक कैमरा लगा रखा था लड़की की नहाते हुए फोटो खींच कर उसे बार बार ब्लैकमेल कर रेप करता था. इसके कारण लड़की डिप्रेशन में रहने लगी थी. मां को पता चलने के बाद दानिश को वीडियो डिलिट करने के लिए बोली पर दानिश इसके लिए पैसे का डिमांड करने लगा था. उसने धमकी भी दी कि वो ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर देगा. पीड़ीता की मां ने स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसपर विभिन्न तरह की धारा लगा कर जेल भेज दिया है.