देश-विदेशPosted at: मई 06, 2025 सड़क दुर्घटना में पीड़ित लोगों को 7 दिन के भीतर मिलेंगे इतना लाख रुपए, सरकार की नई योजना देशभर में लागू

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले शख्स के लिए सरकार ने एक बड़ी राहत का एलान किया है. केंद्र सरकार ने देश भर में अधिसूचना जारी कर सड़क में दुर्घटना से पीड़ित लोगों के लिए कैशलेश ट्रीटमेंट स्कीम की घोषणा की है. परिवहन मंत्रालय के एक गैजेट अधिसूचना के तहत देश भर में सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए दुर्घटना की तारीख से 7 दिनों के भीतर मानित अस्पताल में अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक के कैशलेश लाभ मिल सकता है. योजना 5 मई 2025 से लागू कर दी गई है. केंद्र की अधिसूचना के मुताबिक किसी भी सड़क पर मोटर वाहन द्वारा सड़क दुर्घटना की शिकार हुए किसी बी लोगों के लिए यह योजना चलाई गई है. बता दें कि जनवरी में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भारत में लगातार हो रही एक्सीडेंट को लेकर चिंता जताई थी. अब सड़क दुर्घटना में पीड़ित लोगों के लिए बहुत जल्द ये नई योजना लाई जा रही है. बताते चलें कि भारत में हर साल 5 लाख लोग सड़क हादसे में मारे जाते हैं. वहीं करीब 4 लाख लोग गंभीर रुप से घायल होते हैं. इनमें से सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन चालक शिकार होते हैं.