देश-विदेशPosted at: मई 06, 2025 बैंकॉक से मॉस्को जा रहा विमान को दिल्ली में करवाई गई इमरजेंसी लैंडिंग, ये थी वजह
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बैंकॉक से मास्को जा रहा एक विमान अचानक से दिल्ली में लैंडिंग करना पड़ा, बताया जा रहा है कि लैंडिंग के वक्त विमान में 400 से ज्यादा लोग सवार थे. एक सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि विमान उड़ान संख्या एसयू273 (SU273) के केबिन में उठे धुंए के संदेह के कारण अचनाक से दिल्ली के तरफ मोड़ना पड़ा. रुसी विमान कंपनी एअरोफ्लोत में तुरंत संपर्क नहीं किया जा सका था.बता दें कि इससे पहले भी 21 अप्रैल को जेद्दा से आने वाली साउदिया एयरलाइंस के एक विमान ने भी दिल्ली में अपातकालीन लैंडिंग करवाई थी बताया जा रहा है कि विमान के टायर पंक्चर होने के संदेह जताया जा रहा था. सूत्र के अनुसार इस उड़ान संख्या में एसवी758 (SV758) में 300 से ज़्यादा लोग सवार थे. विमान को सुरक्षित लैंडिंग करवा दिया गया था.