न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर झारखंड पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही हैं. डायल 112, डायल 100 पर किसी भी तरह की शिकायत की जा सकती हैं. वही सभी जिले के एसपी को भी डीजीपी अनुराग गुप्ता ने महिला सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है लेकिन अब उन्होंने अपने ईमेल आईडी पर भी शिकायत किए जाने की जानकारी दी हैं.
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा है कि बच्चियां, महिलाए उन्हें सीधे तौर पर शिकायत कर सकती हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि उनके ईमेल आईडी
[email protected] पर शिकायत कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोई सरकारी कर्मचारी, टीचर, पंचायत का सेवक या पुलिस कर्मी ही क्यों ना हो, अगर वह किसी बच्ची के साथ बदतमीजी करता है, सेक्सुअल हैरेसमेंट करता है तो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने यह भी कहा कि कभी-कभी महिलाएं इसकी आड़ में अपनी व्यक्तिगत दुश्मनी भी निकालती हैं. इसलिए महिला और बच्चियों की शिकायत सही हो इतना जानना जरूरी हैं. इसका वेरिफिकेशन होना चाहिए. पुलिस एक बार संतुष्ट हो जाए की शिकायत सही है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि 90% मामले सही पाए जाते हैं. लेकिन कुछ मामले में आपसी दुश्मनी को निकालने के लिए गलत तरीके से शिकायत की जाती हैं. यह नहीं होना चाहिए. डीजीपी ने जमशेदपुर के एक मामले का जिक्र करते हुए उदाहरण भी दिया. उन्होंने बताया कि दो गोतिया की लड़ाई को गलत तरीके से पेश किया गया. व्यक्तिगत दुश्मनी को निकालने के लिए एक पक्ष के द्वारा दूसरे पर छेड़खानी का आरोप लगा दिया गया. ऐसा नहीं होना चाहिए.