न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय बैडमिंटन की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप अब साथ नहीं रहेंगे. साइना ने रविवार देर रात अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए एक भावुक पोस्ट में इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने और कश्यप ने आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया हैं. इस खबर ने खेल जगत और उनके प्रशंसकों को चौंका दिया.
साइना और कश्यप की मुलाकात हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में हुई थी. यही से दोनों की दोस्ती ने गहराई ली और फिर एक लंबे रिश्ते के बाद साल 2018 में उन्होंने शादी की थी. दोनों ने न केवल कोर्ट पर शानदार प्रदर्शन किया बल्कि एक-दूसरे का व्यक्तिगत जीवन में भी हमेशा साथ दिया.
अपने इंस्टाग्राम स्टेटमेंट में साइना ने लिखा, “जिंदगी कभी-कभी हमें अलग-अलग रास्तों पर ले जाती हैं. बहुत सोचने के बाद हमने यह निर्णय लिया हैं. हम एक-दूसरे के लिए शांति, तरक्की और राहत की कामना करते हैं. हमने जो पल साथ बिताए, उसके लिए आभार हैं.”