न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में एक बार फिर चेन स्नेचिंग की वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ताजा मामला पुंदाग ओपी क्षेत्र के शालीमारबाग अपार्टमेंट का है, जहां बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने एक महिला को निशाना बनाते हुए उसकी सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए.
यह पूरी घटना अपार्टमेंट के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दोनों बदमाशों की हरकतें साफ तौर पर देखी जा सकती हैं. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं.