अरविंद विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
सिल्ली/डेस्क: सिल्ली बुंडू मार्ग पर फोरलेनिंग का काम जोरों पर है लेकिन सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी के लोग निर्माण कार्यों में लापरवाही बरत रहे है. काम के दौरान वाहनों एवं यात्रियों के सुविधा के लिए बिना कोई सूचना अथवा संकेत लगाए ही काम कर रहे है. दो-दो पुल का निर्माण हो रहा है. डायवर्सन बनाए गए है लेकिन डायवर्सन का बोर्ड नहीं लगाया गया है. इसके अलावा भी कहीं भी खतरे के संकेत, कार्य प्रगति पर है. जैसे कोई भी सूचना नहीं लगाया गया है. इस कारण रात को अंधेरे में भी वाहनों को काफी असुविधा हो रही है. डायवर्सन के संकेत के अभाव में वाहन एवं आने जाने वाले लोग दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है. अगर समय रहते इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
पहले भी हो चुकी है मौत:
इससे पहले भी इसी सड़क के निर्माण के करीब तीन साल पहले पातराहातु के समीप किसी खतरे के संकेत के अभाव में एक तेज गति से आ रहे बाइक पुल में गिर गई थी. इससे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. फिर से संकेतों के डिस्प्ले में लापरवाही बरती जा रहीं है. ऐसे ही रहा तो फिर से इस तरह की घटना से इनकार नहीं लिया जा सकता.