रवि सिन्हा/न्यूज 11 भारत
डुमरी/डेस्क: जिला परिषद सदस्या सुनीता कुमारी की लिखित मांग पर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम पत्र लिखकर 03541/03542 गोमो आसनसोल मेमू पैसेंजर की परिचालन कोडरमा तक करने 18609/18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस रांची कुर्ला एक्सप्रेस की प्रत्येक दिन परिचालन तथा मुंबई के लिए धनबाद से गोमो पारसनाथ कोडरमा होते हुए एक नई रेल की मांग की है. जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी ने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों की मांग को लगातार उचित पटल पर रखने की काम कर रही हूँ. इधर 03541/03542 आसनसोल गोमो मेमू पैसेंजर की मांग इस क्षेत्र के लोगों का बरसों पुराना है. इस ट्रेन की परिचालन निमियाघाट पारसनाथ,चेगरो, चौधरीबाँध, हजारीबाग रोड, कोडरमा तक होने से सुबह के समय धनबाद पढ़ाई करने के लिए जाने वाले छात्र-छात्राओं सहित काम करने के लिए जाने वाले मजदूरों को रेल की सुविधा मिलेगी. वही मुंबई महाराष्ट्र मे इस क्षेत्र के लाखों लोग काम करते हैं सैकड़ो लोगों का प्रत्येक दिन इस क्षेत्र से आवागमन होता रहता है लेकिन मुंबई जाने के लिए एकमात्र ट्रेन हावडा मुंबई मेल है. लोग मजबूरन जैसे तैसे भारी कष्ट काटकर रेल यात्रा करतें हैं. उसे देखते हुए 18609/18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस रांची कुर्ला एक्सप्रेस की परिचालन प्रत्येक दिन करने तथा मुंबई महाराष्ट्र के लिए धनबाद से गोमो,पारसनाथ ,कोडरमा होते हुए एक नई ट्रेन सुविधा मिलने से लोग आरामदायक तरीके से मुंबई महाराष्ट्र के लिए सफर कर सकेंगे.
जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने अपनी अनुरोध पर राज्यसभा सांसद दिपक प्रकाश के द्वारा की गई रेल मंत्री के नाम जनहित की इस मांग के लिए की गई अनुशंसा के लिए उन्हें धन्यवाद एवं आभार व्यक्त की है.


यह भी पढ़ें: झारखंड में 'रीडिंग कैम्पेन: मेरी किताब, मेरी कहानी' की शुरुआत, हजारीबाग में उपायुक्त ने किया शुभारंभ