झारखंडPosted at: अगस्त 23, 2025 घाघरा में तीन दिनों से हो रहे लगातार बारिश से कई घर में घुसा पानी, मोटर के सहारे की जा रही निकासी

पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: घाघरा थाना क्षेत्र में तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. नदियों पूरे उफान पर बह रही है. शहरी क्षेत्रों में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. राजा मुहल्ले के लोगों के घरों एवम दुकानों में पानी घुस गया है. जिससे घर एवं दुकान में रखा लाखों रुपए का समान बर्बाद हो गया. सुबह से ही मोटर पम्प की मदद से पानी को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है.
खेत खलियान पूरी तरह पानी में डूब चुके हैं. जिससे किसानों को काफी नुकसान का अनुमान है. अलग-अलग जगहों से घर गिरने की खबरें आ रही है. घाघरा के नेतरहाट रोड स्थित राजेश खत्री का मकान रात में अचानक गिर गया. परिवार के सदस्य गहरी नींद में थे. भगवान की कृपा है कि किसी को भी चोट नहीं लगी और सभी सुरक्षित हैं. लगातार हो रही बारिश से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है. सारा दिन शहर के प्रमुख चौराहा पर बिल्कुल भीड़ न के बराबर थी. लोग अपने घरों में रहने के लिए विवश है. खासकर किसान जो अपने गाढ़ी कमाई खेतों में लगा दिए हैं वह काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं.