झारखंडPosted at: अगस्त 23, 2025 त्योहार से पहले रोड और लाइट की मरम्मत हो: मेयर अरुणा शंकर
5 वर्ष पूरा नहीं हुए रोडो को संवेदको से तत्काल बनाएं

न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने बताया मैं जिधर भी जा रही हूं इस भारी बारिश के कारण निगम के कई रोड रखरखाव के अभाव में टूट रहे हैं. फलस्वरुप मोहल्ले वालों का घर से निकलना, बच्चों को स्कूल जाना और बुजुर्गों का कहीं भी आना-जाना गिरने के डर से घर में कैद हो गया है. महापौर ने कहा निगम ना अपने स्तर से मरम्मत कर रही और ना ही संवेदक जिनका वारंटी पीरियड में रोड है वह ध्यान दे रहे.
प्रथम महापौर ने कहा मैं दो-तीन दिनों के अंदर डीसी से मिलूंगी और बात करूंगी. हिंदुओं का सारे मुख्य त्योहार दीपावली, दशहरा, धनतेरस, छठ आने वाले हैं. इससे पूर्व निगम क्षेत्र के सारे रोड़ों की मरम्मत निगम करें और जो रोड संवेदकों द्वारा बनाई गई है, जिसका 5 वर्ष पूरा नहीं हुआ उनके कटे हुए राशि से मरम्मत कराई जाए या फिर संवेदक अपने बनाए रोड़ों को तत्काल मरम्मत करें. प्रथम महापौर ने कहा त्योहार से पहले रोड के साथ निगम स्ट्रीट लाइट को भी मरमत कराए एक तो रोड में गड्ढे हैं दूसरी तरफ लाइट नहीं है जिससे गिरने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. महापौर ने कहा शहर में लग रहे पाइपलाइन फेस 2 भी कई रोड को काटकर समतल नहीं कर रहे जिसे भी देखने की आवश्यकता है तत्काल ऐसे गड्ढों को भरकर समतल करने का प्रशासन निर्देश दें.