झारखंडPosted at: अगस्त 23, 2025 केरेडारी में कोयला दुलाई कर रही ओसेल कंपनी के हाइवा बेलगाम, लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त
ओसेल के हाइवा से उड़सु मोड़ पर युवक बाल बाल बचा

न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क:केरेडारी कोल माइंस से कोयला दुलाई में लगी ओसेल कंपनी इन दिनों टंडवा क्षेत्रों में लोगों को जिंदगियों से भी खेल रही है. ओसेल कंपनी कम्पनी वाहन स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. यहां आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में दुर्घटना होती रहती है. ताजा मामला शनिवार दोपहर का है. दोपहर करीब तीन बजे टंडवा के उडसु मोड पर ओसेल कंपनी के हाइवा ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. बाइक सवार की जान तो बच गयी, लेकिन उसकी बाइक हाइवा की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गयी. युवक को हाईवे के चक्के से बाहर निकाल कर जान बचाई गयी.
घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. घायल व्यक्ति की पहचान हजारीबाग कल्लू चौक निवासी धीरज पांडे के रूप में हुई है. इस दुर्घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीण कंपनी के हाइवा को अपने कब्जे में कर लिया और ओसेल कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है ओसेल कंपनी के लोग बेलगाम हो गये हैं. वे बेलगाम होकर कम्पनी का हाइवा सड़क पर दौड़ाते हैं. इनका हाइवा नो इंट्री का भी खुलेआम घज्जियां उड़ाता है.
यह भी पढ़ें: गढ़वाटांड़ को स्टेडियम की मिली सौगात, लोगों ने विधायक व मंत्री को दी बधाई