प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह के गढ़वाटांड़ फिल्ड में स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति पर गढ़वाटांड़ निवासी मनोज विश्वकर्मा ने स्थानीय विधायक रामचन्द्र सिंह तथा कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को बधाई दी है. सामाजिक गतिविधि में सक्रीय रहने वाले मनोज विश्वकर्मा ने बताया कि 12 वर्ष पूर्व इस खेल ग्राउण्ड में प्रशासन के द्वारा हेलीपैड की स्वीकृति देते हुए निर्माण कार्य भी आरंभ कर दिया गया था. तभी गढ़वाटांड़ के सभी महिला-पुरूष और बच्चों के द्वारा लगातार एक माह तक सडक पर उतरकर ब्लाक, थाना का घेराव करते हुए इसका पुरजोर विरोध किया गया और अंत में उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई, तब जाकर प्रशासन को यहां से हेलीपैड कार्य को रोकना पडा और आज उसी का नतीजा है कि इस मैदान को स्टेडियम का सौगात मिला. इस रचनात्मक कार्य के लिए स्थानीय विधायक व मंत्री को बधाई देने वालो में पत्रकार अर्जून विश्वकर्मा, पत्रकार मयंक विश्वकर्मा, गढ़वाटांड़ के स्थानीय युवा राजदीप पासवान, जितेन्द्र कुमार, रविन्द्र पासवान, मनोज कुमार (मुन्ना), उत्तम कुमार, रविन्द्र सोनी, पंकज कुमार, ऋषभ कुमार, छोटू हवारी, सन्नी कुमार, प्रहलाद कुमार समेत कई लोग है.