प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के उकामॉड नदी पर पुल निर्माण की मांग एक बार फिर तेज हो गई है. शनिवार को भाकपा (माले) के जिला सचिव कॉमरेड बिरजू राम ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि ग्रामीण जनता लगातार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से पुल की मांग कर रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात हुई मूसलाधार बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसके कारण ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. करीब 8 से 10 घंटे तक स्कूली बच्चों समेत सैकड़ों लोग फंसे रहे और दर्जनों गांवों के लोग प्रभावित हुए.
कॉमरेड राम ने कहा कि नदी पर पुल नहीं होना वर्षों से यहां के ग्रामीणों की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है. उन्होंने प्रशासन, विधायक और सांसद से मांग की कि तत्काल पहल कर पुल निर्माण कार्य शुरू किया जाए, ताकि भविष्य में आमजन को राहत मिल सके.