आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: सड़क में गड्ढे या गड्ढे में सड़क, ये रास्ता केंद्रीय विद्यालय के नए भवन को जाता है, 5 वर्ष पहले बन गया पुल, लेकिन सड़क आज तक नही बन पाया है. झुमरी तिलैया के हर्ली बिसोडीह से गोमो जाने वाली सड़क का हाल है. ऐसा कहा जा सकता है कि सड़कों में गड्ढा या गड्ढे में सड़क है. ये रास्ता केंद्रीय विद्यालय के नए भवन को जाता है।लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नही है. स्थानीय लोग बताते है कि बच्चो का स्कूल जाना तक मुश्किल है. अगर किसी की तबियत खराब हो जाए तो इस इलाके में एम्बुलेंस तक नही आ पाता. किसी तरह से लोग पैदल हर्ली रोड तक जाते है तब ही कोई वाहन मिल पाता है. इस सड़क पर 5 वर्ष पहले बन गया पुल लेकिन सड़क आज तक नही बन पाया है. कई बार इस सड़क पर ऑटो और टोटो पलटने से हादसे भी हो चुके है. छोटे बच्चो का स्कूल जाना तक मुश्किल हो चुका है. सडको में बने गड्ढो में अगर कोई बच्चा गिर जाए तो बड़ा हादसा भी हो सकता है।केंद्रीय विद्यालय के नए भवन को जाने के लिए भी यही सड़क है. लेकिन इस ओर अब तक किसी का ध्यान नही गया.
यह भी पढ़े: पाकुड़ में खाट पर सिस्टम! बीमार बेटे को खटिए पर टांग कर ले गए अस्पताल