झारखंडPosted at: जुलाई 16, 2025 बारिश के कारण सड़क पर बने गड्ढे में टोटो पलटा कई सवारी घायल
आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़ 11भारत
कोडरमा/डेस्क: सतगावां कोडरमा - प्रखंड में लगातार वारिश से लोग अस्त - व्यस्त हैं , रोड में गड्ढे के कारण घटनाएं बढ़ गई है , सतगावां के अन्तर्गत गोहाल के समीप रोड में गड्ढे के कारण ई - रिक्शा पलट गया जिससे कई लोगों को चोटें आई है . बताया जाता है कि बासोडीह से नासरगंज की ओर टोटो जा रहा था इसी बीच गोहाल के समीप रोड पर बड़े - बड़े गड्ढे में पहिया फसने से टोटो गड्ढे में पलट गया . सवाल उठता है कि रोड तो बना दिया जाता है लेकिन रोड का रख रखाव पर ध्यान नहीं देने के कारण आए दिन बड़ी संख्या में दुर्घटना देखने को मिल रही है . हादसे के बाद तुरंत दुकानदारों एवं राहगीरों ने मदद के लिए आगे आकर टोटो को उठाया एवं घायलों की मदद की . स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां आसपास रोड हमेशा खराब रहता है जिसके कारण बराबर दुर्घटना होते रहती है . सतगावां के निवासी संबंधित अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों से तत्काल रोड को दुरुस्त करने की अपील की गई है ताकि आगे आने वाले दिनो में बड़ी दुर्घटना होने से बचाया जा सके