झारखंड » कोडरमाPosted at: जुलाई 16, 2025 मैं आपका पड़ोसी बोल रहा हूं तकलीफ में हूं.. फेसबुक पर आया मैसेज, स्कैनर भेज खाते से निकल गए 50 हजार रूपए

आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गझण्डी निवासी एक युवक से ठगों ने फेसबुक के माध्यम से 50 हजार रुपए की ठगी कर ली है. मामले को लेकर पीड़ित ने तिलैया थाना में आवेदन देते हुए मदद की गुहार लगाई है. मामले को लेकर पीड़ित गझण्डी निवासी विनय कुमार पिता शंभु राम ने बताया कि दो दिन पूर्व उन्हें उनके फेसबुक मैसेंजर पर उनके पड़ोस में रहने वाले सन्नी यादव नामक लड़के का एक मैसेज आया. उसने बताया कि वह किसी मुसीबत में है और उसे अचानक पासपोर्ट और वीजा बनवाना है. जिसके लिए उसे कुछ पैसों की सख्त जरूरत आ पड़ी है. इसके बाद उसने एक एजेंट का नम्बर देकर उससे बात करने को कहा. जिसके बाद विनय ने जब उससे बात की तो उसने अलग-अलग बैंक खातों में पैसे डालने को कहा. वहीं उसने व्हाट्सएप्प पर क्यूआर कोड भेजकर उसमें भी पैसे डालने को कहा. जिसके बाद विनय कुमार ने उन खातों में 5, 7, 10 हजार करके एक के बाद एक कुल 50 हजार रुपए यह सोचकर भेज दिया कि सन्नी तो अपने पड़ोस का रहने वाला है. पैसा तो मिल ही जाएगा. इसके पश्चात उस एजेंट ने एक बार फिर से पैसों की मांग की जिसपर उन्हें शक हुआ. इसके बाद विनय ने पड़ोस में रहने वाले सन्नी से संपर्क साधा तो पता चला कि उसने तो कभी पैसे की मांग की ही नहीं. जिसके बाद विनय को पता चला कि किसी ने सन्नी की फेक आईडी बनाकर मेरे साथ ठगी कर ली. जिसके बाद विनय ने थाना मे आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है.