आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़ 11भारत
कोडरमा/डेस्क: सतगावां थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रहे मजदूर को जहरीले सांप ने डस लिया, मजदूर अपना इलाज करवाने खुद पहुंचा और साथ में करैत सांप को भी लाया . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां में प्राथमिक उपचार कर , बेहतर ईलाज के लिए कोडरमा सदर रेफर कर दिया गया है , मजदूर की स्थिति गंभीर बताई जा रही है . स्वास्थ्य केंद्र सतगावां में फिर सवाल उठता है कि छोटी मोटी घटना भी होती है तो रेफर कर दिया जाता है जो ईलाज संभव है तो रेफर किस बात की . सतगावां स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हो जाता तो हर तरह के मरीज की जान बचाई जा सकती है लेकिन रेफर करने से सतगावां से कोडरमा 60 km है , जाते जाते समय अधिक लग जाने के कारण अक्सर मरीज की मौत हो जाती है