Saturday, Jul 19 2025 | Time 06:29 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather: झारखंड में मानसून का कहर! 23 और 24 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी
झारखंड » पाकुड़


पाकुड़ में खाट पर सिस्टम! बीमार बेटे को खटिए पर टांग कर ले गए अस्पताल

पाकुड़ में खाट पर सिस्टम! बीमार बेटे को खटिए पर टांग कर ले गए अस्पताल

जयदेव कुमार/न्यूज़11 भारत


पाकुड़/डेस्क: पाकुड़ ज़िलें के अमड़पाड़ा प्रखंड के डुमरचीर पंचायत के बड़ा बास्को गांव आज भी क्षेत्र में सड़क के अभाव में 2 किलोमीटर मुख्य सड़क तक खाट का सहारा लेना पड़ रहा है. फिर मुख्य सड़क से अस्पताल जाना पड़ता हैं एक ओर सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे करती है. झारखंड सरकार एक ओर जहां शहरों में फ्लाईओवर बना रही है, वहीं केंद्र सरकार बड़े-बड़े एक्सप्रेस हाइवे बना रही है. लेकिन झारखंड के पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड की कहानी अलग है. कई गांव आज भी विकास से कोसों दूर हैं. आज भी ग्रामीण पगडंडियों के सहारे चलने को विवश हैं. सड़क व पुल-पुलिया के अभाव में लोगों का जीना दूभर हो गया है. खासकर गांव में किसी की तबीयत खराब हो जाती है, तब उसको अस्पताल पहुंचाना मानो जंग जीतने के बराबर हो जाता अमड़ापाड़ा प्रखंड की ये हृदय विदारक तस्वीरें मन को विचलित कर रही हैं.


न वादों के सामने ये दर्द की दास्तां बयां करती तस्वीरें झकझोर देती हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमड़ापाड़ा डुमरचीर पंचायत के बड़ा बास्को गांव के पिता कमला पहाड़िया के समक्ष बेटे की तबियत खराब होने से अस्पताल तक पहुंचाने की बड़ी समस्या सामने आ गयी. ये जानते थे कि गांव से दो किमी दूर मुख्य सड़क तक जाने के लिए संपर्क पथ नहीं रहने से उन्हें वाहन नहीं मिलेगा. जिसके बाद उसने अपने अन्य परिजनों व संबंधियों का सहयोग लिया और बेटे को खाट पर टांग इलाज के लिए निकल पड़े. उबड़-खाबड़ रास्ते से होते हुए बेटे को लेकर मुख्य सड़क तक पहुंचे उसके बाद उसे अस्पताल तक ले गए. जानकारी के अनुसार बड़ा बासको गांव तक जाने के लिए आज तक संपर्क पथ नहीं बना है. जिस कारण आज भी लोगों को खटिया पर लाद कर मरीजों को इलाज के लिए ले जाना पड़ता है.


 


यह भी पढ़े: पटना एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा टला, 173 यात्रियों की जान बची, पायलट की सूझबूझ से हुई सुरक्षित लैंडिंग


 


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
तालाब किनारे मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 2:14 PM

पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के तुड़साडीह गांव में सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया हैं, जब गांव के तालाब किनारे 16 वर्षीय रुपेश यादव का शव मिला.

पाकुड़ एसपी निधि द्विवेदी ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 8:57 PM

पाकुड़ एसपी निधि द्विवेदी ने द मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के काशिला एवं कुसमा फाटक खनन चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया . निरीक्षण के दौरान चेकपोस्ट में संधारित पंजी एवं सीसीटीवी कैमरा इत्यादि की जांच की गई. चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया कि बिना माइनिंग चालान के एक भी खनिज लदा वाहन चेकपोस्ट से पार नहीं हो

ट्रेन की चपेट में आने से 51 वर्षीय व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 2:30 PM

पाकुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 मे एक दर्दनाक हादसा हुआ. बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के सोभनाथपुर निवासी 55 वर्षीय नीलकमल निराला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. नीलकमल रामपुरहाट- साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे.

पाकुड़ में मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस ने किया मॉक ड्रील
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 9:17 AM

पाकुड में मुहर्रम को लेकर पुलिस ने अंबेडकर चौक पर मॉक ड्रील किया गया. मॉकड्रील के दौरान उपद्रवियों एवं असमाजिक तत्वों से निपटने को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया. मॉक ड्रील के दौरान उपद्रवियों से निपटने एव

विधायक ने अबुआ आवास लाभुकों को कराया गृह प्रवेश
जून 29, 2025 | 29 Jun 2025 | 1:28 PM

पाकुड़ के महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने प्रखंड के पाकुड़िया पंचायत के खैराकंदर एवं तेतुलिया पंचायत के चुनपाड़ा में अबुआ आवास योजना के तहत निर्मित आवासों में लाभुकों को गृह प्रवेश कराया. इस दौरान उन्होंने जयंती देबी और पुतुल हांसदा के नवनिर्मित घरों का फीता काटकर और नारियल फोड़कर शुभ गृह प्रवेश कराया