Thursday, Jul 17 2025 | Time 00:08 Hrs(IST)
झारखंड


घोटाला: बाजार मूल्य 4 हजार, कोडरमा नगर पंचायत ने 14 हजार में खरीदी एक कुर्सी

जोगर्स पार्क निर्माण में गड़बड़ी सहित कई तरह की अनियमितता का आरोप
घोटाला: बाजार मूल्य 4 हजार, कोडरमा नगर पंचायत ने 14 हजार में खरीदी एक कुर्सी

प्रशान्त/न्यूज़11 भारत

कोडरमा/डेस्क: नगर पंचायत कोडरमा की वर्षों से चली आ रही लूट एवं कमीशनखोरी की संस्कृति को लगातार आगे बढ़ाने पर सूचना अधिकार मंच सचिव आरके बसंत ने प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया है. तीन हजार से पैंतालिस सौ प्रति प्रिकास्ट कांक्रीट बेंच को बिना टेंडर प्रक्रिया के जेम पोर्टल से चौदह हजार एक सौ में खरीदा गया. अठ्ठाइस लाख बीस हजार में दो सौ बेंच खरीद कर अनावश्यक रूप से जहां तहां लगा दिया गया वहीं उक्त बेंच रामगढ़, रांची, वैशाली एवं राउरकेला में तीन हजार से पैंतालिस सौ रुपए में उपलब्ध है जिसका रेट लिस्ट मंगाया गया है. 
 
लूट को आगे बढ़ाते हुए नगरपंचायत के सामने बने पार्क से लगभग चालीस फीट की दूरी पर जेजेबी के सामने छोटी सी जगह पर जंगल किनारे जोर्गस पार्क का निर्माण एक करोड़ छब्बीस लाख आठ हजार चार सौ चौबीस की लागत से किया जा रहा है जहां स्थानीय लोगों की पहुंच संदेहास्पद है. इसके बदले सुंदरनगर तालाब की सफाई कर वहीं जोर्गस पार्क का निर्माण किया जाय तो बेहतर होगा क्योंकि जगह भी काफी है. 
 
समाहरणालय रांची पटना रोड पर स्थापित आई लव कोडरमा से सिर्फ पचास गज की दूरी पर अंबेडकर पार्क में दस लाख की लागत से आई लव कोडरमा बनाया गया जो समझ से परे है एवं लागत भी संदेहास्पद है. बसंत ने इन प्रकरणों से उपायुक्त को अवगत कराते हुए अविलंब जांच कमिटी बनाकर दोषियों पर कार्रवाई करते हुए लूटे गए धन की रिकवरी के साथ ही लूट की संस्कृति पर लगाम लगाने की मांग की है.
 
 

 

 

 

 

 

 

अधिक खबरें
ई.सी.एल. वार्ड्स के लिए आयोजित प्रतियोगिता में चयनित छात्र पुरस्कृत किये गये
जुलाई 16, 2025 | 16 Jul 2025 | 11:03 PM

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, ऊर्जानगर, ई.सी.एल. महागामा स्थित सभागार में 30-6-2025 को आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में चयनित छात्र राजमहल खनि समूह से उपस्थित सतीश मुरारि, ओ.सी.पी. प्रोजेक्ट आफिसर,तथा पी बर्णवाल, एरिया सेफ्टी ऑफिसर के कर-कमलों द्वारा पुरस्कृत किए गए. यह प्रतियोगिता ई. सी. एल. वार्डस के लिए आयोजित की गई

गुवा के एक भी परिवार को विस्थापित नहीं होने देंगे - जोबा माझी
जुलाई 16, 2025 | 16 Jul 2025 | 10:51 PM

नोवामुंडी प्रखंड के गुवा में सेल प्रबंधन द्वारा स्थानीय लोगों को विस्थापित किये जाने के मामले को लेकर बुधवार को सांसद जोबा माझी गुवा पहुंची. सांसद के साथ झामुमो जिला कमेटी के पदाधिकारी भी शामिल रहे. यहां पहुंचते ही सांसद विस्थापित ग्रामीणों से मिलने ही जाटा हाटिंग बस्ती पहुंची और उनकी परेशानियों से अवगत हुई. विस्थापित लोगों

यातायात व्यवस्था और वाहनों के आवागमन को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
जुलाई 16, 2025 | 16 Jul 2025 | 10:35 PM

राजकीय श्रावणी मेला 2025 के मद्देनजर आज दिनांक 16.07.2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में परिसदन के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपायुक्त ने श्रावण मास को लेकर की गई तैयारियों व सुविधाओं की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया. इस दौरान उपायुक्त ने यातायात व्यवस्था, ड्रॉप गेट, वाहनों के सुचारू आवागमन को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया, ताकि यातायात संबंधित असुविधा न हो.

बरवाडीह रेलवे स्टेशन और कॉलोनी में भारी जलजमाव, छतों से टपक रहा पानी, कर्मचारियों की जान जोखिम में!
जुलाई 16, 2025 | 16 Jul 2025 | 9:11 PM

क्षेत्र में हो रही मूसलधार बारिश ने रेलवे की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है. बरवाडीह रेलवे स्टेशन परिसर में जलजमाव, छतों से पानी टपकना और दीवारों की रिसाव जैसी समस्याएं गहराती जा रही हैं. सबसे चिंताजनक स्थिति एसएम ऑफिस, क्रू लॉबी और रेलवे कॉलोनी की है, जहां पानी से संबंधित समस्याएं कर्मचारियों की सुरक्षा को खतरे

कोडरमा के डोमचांच में वज्रपात से पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत, खेत में काम करने के दौरान आये थे चपेट में
जुलाई 16, 2025 | 16 Jul 2025 | 8:55 PM

कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत घरबरियाबर गांव में खेत में काम कर रहे एक पिता व उसकी पुत्री की वज्रपात से दर्दनाक मौत हो गई है. मृतक की पहचान घरबारियाबर निवासी 40 वर्षीय बासुदेव साव पिता नारायण साव व उनकी 15 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी के रूप में की गई है. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन