न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पुलिस को सुचना मिली है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के बाहर केसर के बीज ले जाए जा रहे हैं. पुलिस ने इस जानकारी पर कार्यवाई करते हुए अवंतीपोरा थाने के एसएचओ की अगुवाई में आईसी पीपी टोल प्लाजा पर खास नाका लगाया. वहां जांच के दौरान पुलिस ने 4 लोगों को पकड़ा. पकडे गए लोगों में अशोक कुमार (सोनीपत, हरियाणा), प्रेम सिंह (गोयल बिहार, दिल्ली), गुलजार अहमद खान (खीर मट्टन) और अहमद दीन चौधरी (गुजर नगर, जम्मू) शामिल हैं.
150 किलोग्राम वजनी केसर के बीज से भरे चार बैग बरामद
पुलिस ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपी एक स्विफ्ट कार (पंजीकरण संख्या JK02DG- 5090) में यात्रा कर रहे थे. कार को नाके पर रोकने पर तलाशी ली गई. जिसमें लगभग 150 किलोग्राम वजनी केसर के बीज से भरे चार बैग बरामद किया गया. आगे की कार्यवाई के लिए जब्त किए गए केसर को कृषि विभाग को सौंप दिया गया हैं. बता दें कि जम्मू कश्मीर संघ शासित प्रदेश के बाहर केसर के बीजों का परिवहन कानूनन प्रतिबाधित हैं. कृषि विभाग इस मामले में केसर अधिनियम के तहत आगे की कार्यवाई करेगा.
कश्मीरी केसर की ज्यादा कीमत
बता दें कि, दुनियाभर में मसालों में सबसे महंगा केसर माना जाता हैं, और अगर यह कश्मीर का हो तब तो इसकी कीमत और भी बढ़ जाती हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, कश्मीरी केसर पूरी तरह प्राकृतिक रूप से ऑर्गेनिक होता हैं. इसकी खासियत यही है इसलिए कश्मीरी केसर के बीजों की तस्करी इतनी बढ़ रही हैं.