न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की हेमंत सरकार ने बड़ा निर्णय लिया हैं. झारखंड में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के लाभुकों को सरकार ने बड़ी राहत दी हैं. इस योजना को अब मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना में शामिल किया जाएगा. इसके बाद अब अबुआ योजना के लाभुकों की तरह ही मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के लाभुकों को भी 15 लाख तक मुफ्त उपचार सुविधा मिलेगी. गंभीर बिमारियों से ग्रस्त लोगों को इससे राहत मिलेगी. आईए बताते है कि इस योजना के तहत कितनी बिमारियों में फायदा उठाया जा सकता हैं.
15 लाख तक मुफ्त उपचार सुविधा ट्रस्ट मोड में मिलेगी
आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में 15 लाख तक मुफ्त उपचार सुविधा ट्रस्ट मोड में मिलेगी. बुधवार को यह निर्णय स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. उन्होंने 21 बिमारियों के पैकेज को गंभीर बीमारी योजना में शामिल करने को स्वास्थ्य निशेशक प्रमुख को कहा हैं.
सहिया को प्रति कार्ड 10 रुपए किया गया
इस बैठक में सहियाओं को ई-केवाईसी में सहयोग हेतु अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि (इंसेंटिव) देने का निर्णय लिया गया. सहिया को अबतक प्रति कार्ड पांच रुपए केंद्र द्वारा दिया जाता हैं, उसे बढ़ाकर 10 रुपए किया गया. अतिरिक्त पांच रुपए का भुगतान राज्य सरकार करेगी. जल्द ही इसका प्रस्ताव कबिनेट को भेजा जाएगा. जिसके बाद इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ा दिया जाएगा.
अस्पतालों को इंपैनल करने के लिए हर माह बैठक
झारखंड के अपर मुख्य सचिव ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अस्पतालों के इंपैनलमेंट के लिए प्रत्येक माह बैठक आयोजित करने और पारदर्शी चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. राज्यकर्मी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत बेहतर अस्पतालों को इंपैनल करने की आवश्यकता पर बाल देते हुए उन्होंने कहा है कि 'इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी हितधारकों को समन्वित प्रयास करने होन्हे ताकि झारखंड के नागरिकों को पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जा सके.'