न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लखनऊ सैन्य खुफिया विभाग से प्राप्त विशेष सूचना के आधार पर भुवनेश्वर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया, जिसमें एक सेवानिवृत्त सैन्य जवान संतोष कुमार सेठी को फर्जी भर्तियां करने और भुवनेश्वर सैन्य स्टेशन में फर्जी भर्तियां कराने के लिए विभिन्न लोगों से धन गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. ये मामला शहीदनगर थाना प्रकरण संख्या 385, दिनांक 12 अगस्त 2025 के तहत दर्ज किया गया हैं.
शिकायतकर्ता संतोष कुमार स्वैन ने आरोप लगाया कि वह 28 नवंबर 2024 को एक युवती के माध्यम से आरोपी के संपर्क में आया. आरोपी ने सेना की 120 बटालियन में नौकरी दिलाने का वादा करते हुए उससे आवश्यक दस्तावेज और 5,000 रुपये लिए. बाद में 2,000 रुपये अतिरिक्त की मांग भी की गई. आरोपी ने नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया, लेकिन 2 दिसंबर 2024 से शिकायतकर्ता और उसके पिता का नंबर ब्लॉक कर दिया.
जिसके बाद 12 अगस्त 2025 को शिकायतकर्ता ने आरोपी को आचार्य विहार के पास देखा और पैसे लौटाने की मांग की, जिस पर आरोपी ने गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी. जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी फर्जी नियुक्तियां कराने और कई लोगों से अवैध रूप से धन ऐंठने में लिप्त था. मामले की आगे की जांच जारी हैं.
आरोपियों के नाम:
संतोष कुमार सेठी (33), पुत्र उदयनाथ सेठी, पता- नंदी गोरा, थाना- धराकोट, जिला- गंजम, पता- आचार्य विहार, पता- टूना, थाना- शहीदनगर, बीबीएसआर यूपीडी.