न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए मिनिमम बैलेंस के नियमों में बड़ा बदलाव किया हैं. हाल ही में बैंक ने मेट्रो और अर्बन इलाकों के लिए सेविंग अकाउंट में मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस 50,000 रुपये तय कर दिया था, जिस पर ग्राहकों की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई. अब बैंक ने यह लिमिट घटाकर सिर्फ 15,000 रुपये कर दी हैं.
ये बदलाव सिर्फ मेट्रो ही नहीं, सेमी-अर्बन और रूरल क्षेत्रों में भी किया गया हैं. सेमी-अर्बन इलाकों में मिनिमम बैलेंस 25,000 रुपये से घटाकर 7,500 रुपये कर दिया गया है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 10,000 रुपये से घटाकर सिर्फ 2,500 रुपये कर दिया गया हैं. बैंक ने स्पष्ट किया है कि यह बदलाव 1 अगस्त से लागू है और सैलरी अकाउंट, सीनियर सिटीजन तथा पेंशनर्स के खातों पर लागू नहीं होगा.
हालांकि, बैंक का पेनल्टी नियम पहले जैसा ही रहेगा. यानी अगर ग्राहक खाते में तय मिनिमम बैलेंस नहीं रखते, तो कमी के अनुसार 6 प्रतिशत या अधिकतम 500 रुपये का चार्ज देना होगा. फैमिली बैंकिंग अकाउंट और पेंशनर्स को इस पेनल्टी से छूट मिलेगी. बैंक ने कहा कि यह फैसला ग्राहकों के फीडबैक को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि लोग आसानी से अपने खातों का संचालन कर सकें और अनावश्यक वित्तीय बोझ से बच सकें.