न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: कृष्ण जन्माष्टमी पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. हर वर्ष ये त्योहार पावन पर्व भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस वर्ष जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाया जाएगा. दरअसल इस बार जन्माष्टमी 15 अगस्त को रात में 11 बजकर 49 मिनट से शुरु होगी इसके ठीक अगले दिन कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इस दिन लोग विधि विधान से पूजा करने के साथ साथ श्री कृष्ण की लीलाएं भी खूब सुनते हैं. इनसे जुड़ी कई कहानियां भी हैं जिसे सुनकर भगवान दिव्य शक्ति का एहसास होता है. इसी में एक पूतना वद्ध की भी कहानी आती है.
आखिर कौन थी श्री कृष्ण को मारने की इच्छा रखने वाली पूतना
असल में भगवान कृष्ण के जन्म लेते ही मामा कंस के रात की नींद उड चुकी थी. कंस को पहले से ही मालूम था कि कृष्ण के हाथों ही उनका सर्वनाश लिखा हुआ है. ऐसे में कंस ने कृष्ण को मारने को लेकर कई पैंतरे भी किए थे. श्री कृष्ण के जन्म के 6 दिन के भीतर कंस ने पूतना नाम के राक्षस को कृष्ण को मारने भेज दिया था. पूतना अपने स्तन में जहर लगा कर धोखे से कृष्ण को मारना चाहती थी. कंस को पूरा भरोसा था कि कंस कुछ अच्छा खबर लेकर ही आएगी. पर कंस का सारा प्लान फेल हो गया और उल्टा पूतना ही मारी गई.
कौन थी पूतना?
पूतना कंस की ही एक दासी थी जो अपना भेष बदल कर कृष्ण को मारने पहुंची थी. असल में इस जन्म से पहले पूतना का नाम रत्नाबाला था जो राजा बलि की बेटी थी.