Friday, Jul 18 2025 | Time 07:25 Hrs(IST)
  • झारखंड में मेट्रो रेल का सपना हो सकता है पूरा, राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा पत्र
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पश्चिम बंगाल और बिहार दौरा: 12,000 करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
  • Jharkhand Weather: झारखंड में बारिश का कहर! पलामू, खूंटी समेत कई जिलों में अलर्ट जारी
झारखंड » पलामू


रामगढ़ में पशु तस्करों का हुआ भंडाफोड़, ग्रामीणों ने पकड़े चार आरोपी

रामगढ़ में पशु तस्करों का हुआ भंडाफोड़, ग्रामीणों ने पकड़े चार आरोपी

संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत 


पलामू/डेस्क: रामगढ़ और आसपास के प्रखंडों में मवेशियों की लगातार चोरी से परेशान ग्रामीणों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार पशु तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा. ग्रामीणों ने हुट्टर गांव में एक बैठक आयोजित कर इन तस्करों से गहन पूछताछ की और उनसे गायब हुए पशुओं के बारे में जानकारी ली. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से इस अवैध धंधे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं.

 

अप्रैल से अब तक 100 से अधिक मवेशी हुए गायब:

ग्रामीणों ने बताया कि अप्रैल से जून महीने के बीच रामगढ़ क्षेत्र से 100 से अधिक मवेशी गायब हो चुके है, जिससे पशु मालिक बेहद परेशान हैं.इसी बीच, ग्रामीणों ने बीती रात चार ऐसे व्यक्तियों को पकड़ा, जिन पर मवेशी गायब करने का आरोप था. इस बैठक में 15 गांवों के ग्रामीण शामिल हुए, जिन्होंने अपने-अपने गायब पशुओं, जैसे भैंस, गाय, बैल, बछड़ा, बकरा और बकरसी आदि की जानकारी दी.

 

आरोपी तस्करों ने कबूला, बाहरी गिरोह से संबंध:

पकड़े गए पशु तस्करों ने खुलासा किया कि उन्हें पैसे देकर यह काम करवाया जाता हैं. वे पैसे मिलने पर पशुओं को हांक कर मुख्य तस्करों के हवाले कर देते हैं. इन मुख्य तस्करों की पहचान इम्तियाज और नसरूद्दीन अंसारी के रूप में हुई है, जिनका संबंध बाहर के बड़े पशु तस्कर गिरोहों से हैं. ये लोग रामगढ़ क्षेत्र से मवेशियों की तस्करी कर उन्हें बाहर बेच देते हैं.

 

सामाजिक कार्यकर्ता ने की पुलिस कार्रवाई की मांग:

ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप चंद्रवंशी ने सभी पीड़ित पशु मालिकों से अपील की है कि वे संबंधित थाने में अपने गायब मवेशियों की शिकायत दर्ज कराएं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

 

आरोपियों को चेतावनी देकर छोड़ा:

चंद्रवंशी ने पकड़े गए चारों तस्करों को भविष्य में मवेशी गायब करने की घटनाओं में शामिल न होने की कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया. साथ ही, उनसे यह भी कहा गया कि वे इम्तियाज और नसरूद्दीन अंसारी नामक दोनों मुख्य तस्करों को पकड़कर पुलिस के हवाले करने में मदद करें. ग्रामीणों ने उन्हें यह भी चेतावनी दी कि जब भी वे दोनों मुख्य तस्कर गांव में आएं, तो इसकी जानकारी तुरंत ग्रामीणों को देनी होगी.

 

अधिक खबरें
वरीय भाजपा नेता सुशील कुमार चौबे उर्फ टिकैत चौबे का निधन, दी गयी भावपूर्ण अंतिम विदाई
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 6:03 PM

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पलामू के जाने-माने व्यक्तित्व सुशील कुमार चौबे, जिन्हें टिकैत चौबे के नाम से भी जाना जाता था, का हाल ही में निधन हो गया. उनके दुःखद निधन पर भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने उनके अंतिम संस्कार में शामिल होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

जिले में हो रही लगातार बारिश के मद्देनजर उपायुक्त ने विभिन्न पदाधिकारियों संग बैठक की, दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
जुलाई 16, 2025 | 16 Jul 2025 | 2:20 AM

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की अध्यक्ष सह उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में बुधवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान जिले में हो रही लगातार बारिश से उत्पन्न हालात पर विभिन्न पदाधिकारियों संग चर्चा किया गया.

पलामू के हरतुआ पंचायत में जहरीली गैस से पिता-पुत्र की मौत, गांव में मातम
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 2:35 PM

पलामू के प्रखंड क्षेत्र के हरतुआ पंचायत अंतर्गत अमवा गांव में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना घटित हुई, जहां कुएं में उतरने से पिता-पुत्र की जहरीली गैस के कारण मौत हो

पलामू: वज्रपात की चपेट में आकर एक युवक की मौत
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 7:46 AM

पलामू जिले में वज्रपात गिरने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड के

नौडीहा बाजार पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 6:43 PM

पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना पुलिस ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर चलाए गए सघन अभियान के तहत दो लंबे समय से फरार वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.