न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: सिविल कोर्ट रांची में कार पार्किंग व्यवस्था पूरी तरीका से ध्वस्त है. इस संदर्भ में अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव, विक्रमादित्य रॉय एवं अन्य अधिवक्ताओं ने आज सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार से जाकर मुलाकात किया और बताया कि जिस प्रकार वकील दिन भर के लिए कोर्ट अरेस्ट हो जा रहे हैं, इससे निकलने के लिए उपाय हो. आज कई वकीलों के गाड़ी से किसी ने हवा चारों चक्कर का निकाल दिया, इसको देखने वाला कोई नहीं है. एक बार आप 10:00 बजे सुबह में गाड़ी लगा दी तो शाम 5:00 बजे तक आप गाड़ी निकाल नहीं सकते हैं. बीच में आपको हाई कोर्ट या घर जाना हो तो आपको गाड़ी छोड़कर जाना पड़ेगा.
पार्किंग व्यवस्था में कुछ ट्रैफिक पुलिस भी शामिल रहते हैं पर उतने से नहीं होगा और ट्रैफिक पुलिस को लगाना पड़ेगा. आज की मुलाकात में रजिस्ट्रार में बताया कि अगले कुछ दिनों में सिविल कोर्ट के गेट पर इलेक्ट्रॉनिक बैरिकेटिंग लगने वाले हैं और वकीलों को स्टीकर दिए जाएंगे जिससे कि वकीलों की गाड़ियां ही सिर्फ अंदर आ सके. इस व्यवस्था की सूचना रजिस्ट्रार ने रांची जिला बार एसोसिएशन को भी दिया है, परंतु आम अधिवक्ताओं को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने मांग किया है की तत्काल इस कार पार्किंग व्यवस्था को सुधार किया जाए और सिविल कोर्ट के बाहरी हिस्से में चारों ओर वकीलों के कार लगे .जयपाल सिंह स्टेडियम के सामने,स्टेट बैंक के सामने एक तरफ , वकीलों का गाड़ी लगे.