न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती झारखंड के वरिष्ठ नेता और दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई हैं. पहले उनकी हालत में सुधार देखा जा रहा था, लेकिन शुक्रवार को अचानक उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई. जैसे ही इस खबर की सूचना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिली, वे तुरंत दिल्ली रवाना हो गए.
बता दें कि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लेने के बाद जगन्नाथपुर पहुंचे थे, जहां विधायकों के लिए राज्य स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया था.