न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देवघर एम्स में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड में ला दिया हैं. इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए देवघर यातायात थाना के दो पुलिस पदाधिकारियों समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति के काफिले की कुछ गाड़ियां कार्यक्रम स्थल के बजाय अन्य रास्ते से डायवर्ट कर दिए जाने से हड़कंप मच गया. इस सुरक्षा चूक के बाद गुरुवार की रात को ही विशेष जांच टीम ने एम्स परिसर पहुंचकर मामले की गहन जांच की और अपनी रिपोर्ट सौंपी.रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक एसआई, एक एएसआई, एक पुलिसकर्मी और झारखंड आर्म्ड पुलिस (जैप) के एक को सस्पेंड कर दिया गया हैं.