पंकज कुमार/न्यूज11 भारत
घाघरा/डेस्क: घाघरा जिले के उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने बुधवार को आम बागवानी, अबुवा आवास, आंगनबाड़ी केंद्र, पीडीएस दुकान सहित आदर पंचायत में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. इस क्रम में डीसीसी श्री महतो ने अबुवा आवास के लाभुक लालमुनिया देवी द्वारा उनके खाते में आवास की राशि पांच माह पूर्व मिलने के वावजूद कार्य प्रारंभ नही किये जाने को लेकर आपत्ति जताई एवं राशि वापस लेने की बात कही लेकिन लाभुक ने एक हफ्ते के भीतर कार्य प्रारंभ करने की बात बताने पर बीडीओ दिनेश कुमार को इसपर नजर बनाए रखने की बात कही. आयुष्मान आरोग्य केंद्र में दवा की उपलब्धता की जांच की.
मौके पर एएनएम द्वारा छत से पानी की रिसाव की जानकारी देते हुवे मरम्मती की गुहार लगाई. उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बन रहे मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच की एवं काफी दूर से पानी की ब्यवस्था को देख इसका निराकरण का आश्वाशन दिया. उन्होंने कक्षा छः के बच्चों से माउस एवं कीपैड की जानकारी ली.
डीडीसी महतो ने पीडीएस दुकानदार हेठ आदर एवं एचएसजी चमेली समूह का निरीक्षण किया और स्टॉक एवं निर्गत पंजी के संधारण का निर्देश दिया. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र इटकिरी का भी निरीक्षण किया जहां सेविका ने शौचालय निर्माण की बात कही. निरीक्षण के क्रम में डीडीसी दिलेश्वर महतो सहित बीडीओ दिनेश कुमार, बीपीओ बेबी कुमारी, स्वमसेवक सहित अन्य लोग उपस्थित थे