न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता शिबू सोरेन की तबीयत अचानक खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता के इलाज की निगरानी के लिए दिल्ली में मौजूद हैं.
इसी बीच, बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने एक बयान जारी कर राज्य सरकार पर निशाना साधा हैं. बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा "मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी के पिता आदरणीय श्री शिबू सोरेन जी गंभीर रूप से अस्वस्थ्य है. दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में ईलाज चल रहा है और मुख्यमंत्री जी लगातार अपने विश्वस्त सिपहसालारों के साथ दिल्ली में पिता जी के इलाज की देखभाल के लिये डटे हुए हैं. आदरणीय शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना के लिए धार्मिक स्थलों में आयोजन भी हो रहे है. होना भी चाहिए. मेरी भी कामना है कि वे जल्द स्वस्थ होकर झारखंड लौटें.
लेकिन दूसरी तरफ एक महोत्सव के लिए झारखंड से लेकर देश के विभिन्न शहरों में भव्य विशेष आयोजन के लिए जन सूचना विभाग आनन-फानन में एजेंसियों के चयन में सक्रिय है. एक तरफ इस महोत्सव की तैयारी दूसरी तरफ दुआओं का दौर. क्या आदरणीय शिबू सोरेन के स्वस्थ्य होने तक ये समारोह सादगी से नहीं मनाया जा सकता था? ये सवाल अपनी जगह है. देश के कई शहरों में इस शानदार आयोजन की तैयारी के पीछे असली मकसद कहीं मिशन और कमीशन तो नहीं?"