संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क: गावां प्रखंड के मंझने पंचायत अंतर्गत डढकोल में बीती रात तेज बारिश के कारण तीन गरीब परिवारों के कच्चे मकान धराशायी हो गए. किसनु राय (पिता स्व. द्वारिका राय), लालो राय (पिता स्व. बदरी राय) और कुलेश्वर यादव (पिता छकन यादव) के घरों की दीवारों में दरारें पड़ने के बाद मकान ढह गए, जिससे ये परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए.
किसनु राय ने बताया कि घर गिरने के बाद उनके परिवार को रात बिताने की भी चिंता सताने लगी है. उन्होंने कहा कि अब कहां रहें और कैसे गुजारा करें, समझ नहीं आ रहा है. इस घटना पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सकलदेव यादव ने सरकार से पीड़ित परिवारों को अविलंब मुआवजा व पुनर्वास की मांग की है. उन्होंने कहा कि ये सभी परिवार मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं, लेकिन अब तक इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना या अबुआ आवास योजना का लाभ नहीं मिला है.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिन लोगों को सरकारी आवास मिला है, उन्हें भी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा परेशान किया जा रहा है और घर बनाने से रोका जा रहा है. यादव ने प्रशासन से मांग की कि पीड़ितों की जमीन को दबंगों से मुक्त कराकर उन्हें सुरक्षित आवास की व्यवस्था दी जाए. इधर मुखिया रूपाश्री सिंह ने कहा कि 3 में दो लाभुकों का आवास स्वीकृत हो गया है. एक अन्य लाभुक को आवास दिलाने का प्रयास जारी है.
मौके पर नारायण यादव, संजय दास, बिरजू यादव, शांति देवी, मुन्नी देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे