न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली हैं. आने वाले चार दिनों तक रांची समेत कई जिलों में जमकर बारिश होने की संभावना जताई गई हैं. मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के उत्तरी हिस्सों के आठ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हैं. इसके अलावा, गरज के साथ तेज हवाओं और वज्रपात की चेतावनी भी दी गई हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा और चतरा में भारी बारिश की आशंका हैं.रविवार को भी पलामू प्रमंडल के तीनों जिलों के साथ चतरा और हजारीबाग में बारिश का खतरा बना रहेगा. गुरुवार की देर शाम रांची में करीब ढाई घंटे में 50 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी, जिससे शहर के कई हिस्सों में जलजमाव हो गया.
24 घंटे में किस जिले में हुई कितनी बारिश?
राज्य में पिछले 24 घंटे के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा बारिश धनबाद में 96 मिमी दर्ज की गई. पुटकी में 92.2 मिमी, नवाडीह में 80.8 मिमी और चंदनक्यारी में 52.4 मिमी बारिश हुई. गिरिडीह, नामकुम, बोकारो, जामताड़ा और दुमका में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई हैं.जानकारी के अनुसार, 1 अगस्त तक झारखंड में मानसून ने सामान्य से 49 प्रतिशत अधिक बारिश की हैं. 17 जून से अब तक पूरे राज्य में 770.7 मिमी वर्षा हो चुकी है, जबकि सामान्य बारिश 517.0 मिमी मानी जाती हैं. राजधानी रांची में तो 993.8 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से करीब 87 प्रतिशत अधिक हैं.
तापमान की बात करें तो आने वाले पांच दिनों तक इसमें किसी खास बदलाव की उम्मीद नहीं हैं. रांची का अधिकतम तापमान 29.0 और न्यूनतम 23.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर में पारा 33.5 डिग्री तक पहुंचा.