धीरज कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: जमुई जिले में मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में दो मासूमों की जान चली गई, जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर हरदीमोह के पास सुबह करीब 2 बजे हुई, जब एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने ऑटो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जानकारी के अनुसार, सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे. हादसे में सोनेल डहुआ गांव के चंदन मांझी का पुत्र ऋषि कुमार (10 वर्ष) और जोधन मांझी का पुत्र गल्लू कुमार (10 वर्ष) की मौत हो गई. वहीं, गौतम मांझी (12 वर्ष), दीपक कुमार (11 वर्ष) और मोदी कुमार (12 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है.
बताया गया कि सभी लोग संतोष मांझी के पुत्र चूटर मांझी की शादी में बाराती बनकर जमुई शहर के हरनाहा गांव गए थे. लौटते समय तेज आंधी-तूफान के कारण रास्ते में एक पेड़ गिर गया, जिससे ऑटो चालक को वाहन रोकना पड़ा. तभी पीछे से आ रही अज्ञात पिकअप वैन ने ऑटो को टक्कर मार दी.
घायलों को तत्काल सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई. खैरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और पिकअप वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.