शयामानंद सिह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: भागलपुर नवगछिया बाजार में एक बार फिर अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दी है. देर शाम नवगछिया के जाने-माने व्यापारी विनय कुमार गुप्ता की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.इस वारदात के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.
हत्या के विरोध में नवगछिया के व्यापारियों ने बाजार पूरी तरह बंद रखा वहीं इस घटना से आक्रोशित ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स की भागलपुर शाखा ने भी इस हत्याकांड की कड़ी निंदा की है. चैंबर अध्यक्ष शरद सलालपुरिया के नेतृत्व में एक आपात बैठक बुलाई गई जिसमें चेतावनी दी गई है कि यदि पुलिस जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करती है तो भागलपुर का बाजार भी बंद किया जाएगा और बड़ी आंदोलन की जाएगी. चैंबर के मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा ने भी साफ शब्दों में कहा यह घटना व्यापारियों के लिए बहुत ही डराने वाली है और अगर न्याय नहीं मिला तो आंदोलन होगा फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.