शयामानंद सिह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: भागलपुर नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर उजागर हो रही है. नगर निगम द्वारा इन दिनों शहर में बड़े नालों की उड़ाही करवाई जा रही है, लेकिन इस कार्य में लगे सफाईकर्मियों की सुरक्षा को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है.
सफाई कार्य एजेंसी और नगर निगम के अधिकारी सफाईकर्मियों को न तो हेलमेट दे रहे हैं, न दस्ताने और न ही सुरक्षा बूट इन हालातों में सफाईकर्मी जान जोखिम में डालकर बड़े-बड़े नालों में उतर रहे हैं. सफाई कर्मी के अध्यक्ष ने इस पर चिंता जताई है कि यदि किसी सफाईकर्मी के ऊपर नाले का ढक्कन या कोई भारी वस्तु गिर गई तो बड़ा हादसा हो सकता है. बिना हेलमेट के नालों में घुसना जानलेवा साबित हो सकता है.अब सवाल उठता है कि, क्या नगर निगम किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है? सफाईकर्मियों की सुरक्षा को लेकर जवाबदेही तय होनी चाहिए.साफ-सफाई ज़रूरी है, लेकिन उससे भी ज़्यादा ज़रूरी है उन्हें बचाना जो शहर को साफ रखने में दिन-रात लगे हुए हैं.