बिहारPosted at: मई 06, 2025 वैशाली में बवाल: युवक की संदिग्ध मौत के बाद तनाव, दो पक्षों में हिंसक झड़प, पुलिस पर भी हमला

न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: इस वक्त की बड़ी वैशाली जिले के लालगंज से है. जहां एक व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में मौत होने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए. एक समुदाय के घर के पास शव को रखकर हंगामा भी किया गया. हंगामे के बाद बवाल खड़ा हो गया. दोनों पक्षों से सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए. आक्रोशित लोगों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे और ईंट पत्थर से जमकर हमला किया. इसमें करीब दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही लालगंज पुलिस भारी संख्या में दल बल के साथ पहुंची. आक्रोशितों ने पुलिस पर भी हमला बोल दिया. पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस बीच पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया. जिसके बाद उग्र हुए लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया. किसी तरह से भागकर पुलिस ने अपनी जान बचाई.
दरअसल पूरा मामला लालगंज थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव का है. इस गांव के गोपाल पंडित के 25 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र पंडित को गांव का एक ठेकेदार कोलकाता में काम दिलाने के लिए 24 अप्रैल को अपने साथ लेकर गया था. बीते रविवार को ठेकेदार ने फोन कर जानकारी दी कि धर्मेंद्र की मौत हो गई है. जिसके बाद परिजन गाड़ी से कोलकाता पहुंचे. वहां कई बार कॉल लगाने के बाद ठेकेदार से बात हुई. वहां पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया. परिजनों ने जब जानकारी मांगी कि कौन से बीमारी हुई थी किस डॉक्टर के यहां दिखाया गया है डॉक्टर का पुर्जा दीजिए इस पर ठेकेदार बिना कुछ बताए गायब हो गया. परिजन शव को लेकर गांव आ गए. इसके बाद शव को ठेकेदार के घर के पास रख दिया जिसके बाद जमकर बवाल हुआ.