शयामानंद सिह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: भागलपुर खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तीसरे दिन भागलपुर के सैनडिस्क कंपाउंड के मैदान में आज तीरंदाजी की प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों का दबदबा साफ़ तौर पर देखने को मिल रहा है. अब तक के मुकाबलों में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है.
खास बात यह रही कि आज कुछ मुकाबले ऐसे खिलाड़ियों के बीच हो रहे हैं जो आपस में बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैदान में उतरते ही दोस्ती एक तरफ और जीत की जंग एक तरफ नजर आ रही है. इस समय महाराष्ट्र और तमिलनाडु की टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला चल रहा है.
दोनों राज्यों के खिलाड़ी हर तीर के साथ जीत की तरफ एक कदम और बढ़ा रहे हैं. मैदान में खेल प्रेमियों की भारी भीड़ जुटी है और हर शॉट के साथ माहौल में उत्साह चरम पर है. यह देखना दिलचस्प होगा कि तीरंदाजी का ताज किसके सिर सजेगा.