न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के नालंदा जिले से एक ऐसी कहानी सामने आई है, जिसने रिश्तों की सारी मर्यादा तोड़ दी हैं. शादी के मंडप की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी, मेहंदी लगी हाथों में लेकिन दुल्हन का दिल कहीं और था- वो भी अपने भांजे में.
मंडप सजा पर दुल्हन गायब
बिंद थाना क्षेत्र के एक गांव में 19 साल की युवती की 11 मई को शादी होनी थी. घर में शादी की रौनक थी, बारात आने की तैयारी जोरों पर थी. लेकिन ऐन वक्त पर दुल्हन अचानक गायब हो गई. जब तलाश शुरू हुई तो परिवार वालों के होश उड़ गए. दरअसल, दुल्हन किसी और के साथ नहीं बल्कि अपनी बहन के बेटे यानी अपने भांजे के साथ फरार हो गई थी.
ये रिश्ता क्या कहलाता है?
गांव में सब हैरान है कि जो रिश्ता समाज में पूज्यनीय माना जाता है, वो प्रेम संबंध में कैसे बदल गया? बताया जा रहा है कि युवक अक्सर अपनी मौसी के घर आता-जाता था. इसी दौरान दोनों में प्रेम-प्रसंग पनपा, जो अब घरवालों की मर्जी के खिलाफ बगावत में तब्दील हो गया हैं.
घरवालों में मना किया तो भाग निकले
कुछ महीनों पहले दोनों के रिश्ते की भनक परिवार को लग गई थी लेकिन समाज और मर्यादा का हवाला देकर रिश्ता नकार दिया गया. इसके बाद लड़की की शादी जल्दबाजी में किसी और से तय कर दी गई. पर प्यार का भूत सवार था, लिहाजा शादी से ठीक पहले दोनों ने भागने की योजना बना डाली और भाग निकले.
बिंद थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली हैं. यदि पीड़ित पक्ष रिपोर्ट दर्ज कराता है तो पुलिस जांच और कार्रवाई करेगी.