प्रशांत/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है कि ट्रेनों के पेंट्रीकार में चेकिंग स्टॉफ की निगरानी होगी. इसका मतलब है कि अब पेंट्रीकार में भोजन की तैयारी, गुणवत्ता और यात्रियों को परोसे जाने वाले भोजन की कीमतों की निगरानी समेत सीट बेचने तक की निगरानी के लिए एक विशेष चेकिंग स्टाफ की तैनाती होगा. विशेष चेकिंग स्टाफ की निगरानी होने से अब ट्रेनों के पेंट्रीकार संचालकों की मनमानी पर पूरी तरह से शिकंजा कस जाएगा.
मालूम हो कि पेंट्रीकार में सीट बेचने से लेकर खान-पान की गुणवत्ता को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. विभिन्न इंटरनेट मीडिया से मिलने वाली शिकायतों के बाद यह निर्णय लिया है. इसको लेकर में रेलवे बोर्ड के निदेशक पैसेंजर मार्केटिंग, संजय मनोचा ने पूर्व मध्य रेलवे सहित जोनल के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक को पत्र भेजा था. इसके आलोक में पूर्व मध्य रेल के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने धनबाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहित समेत पांचों रेलमंडलों के मंडल प्रबंधक और सीनियर डीसीएम को व्यवस्था लागू करने को कहा था. अब धनबाद और अन्य मंडलों में ट्रेनों में चेकिंग स्टाफ लगा दिया गया है.
पेंट्रीकार से संबंधित किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत आने पर अब चेकिंग स्टाफ से भी पूछताछ होगी. इसकी पूरी जिम्मेदारी चेकिंग स्टाफ की होगी. चेकिंग स्टाफ पेंट्रीकार की ही नहीं ओबीएचएस स्टाफ के साथ अन्य चीजों पर नजर रखेंगे और उसकी प्रतिदिन आनलाइन रिपोर्ट करेंगे. नियमित रूप से निरीक्षण भी होगा. धनबाद रेल मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इकबाल ने कहा कि रेलवे बोर्ड का यह प्रयास काफी सराहनीय है. यात्रियों की सुरक्षित और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.