झारखंड » रामगढ़Posted at: जुलाई 20, 2025 दो पक्षों के मारपीट में एक पक्ष की महिला घायल, रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर
सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के पटेल नगर निवासी बबीता देवी और उनके पड़ोसी से बीते 18 जुलाई को बबीता देवी के घर में घुसकर मारपीट की थी. भुरकुंडा ओपी में दोनों पक्षों के द्वारा केस करने के लिए लिखित आवेदन दिया गया था, आज बबीता देवी की स्थिति खराब हुई तो पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उनके पड़ोसी द्वारा लाया गया. जहां उन्हें माथा दर्द और उल्टी हो रही है डॉक्टर नितिन तुलस्यान ने प्राथमिक इलाज कर रामगढ़ सदर रेफर कर दिया. वही बताते चले की भुरकुंडा आपी द्वारा थाना में शिकायत का रिसीविंग तक नहीं दिया गया है, और ना कोई कार्रवाई की गई है.