Monday, Jul 21 2025 | Time 04:20 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


मास्टर साहब ने कबाड़ी वाले को बेच दी सरकारी स्कूल के बच्चों की किताबें, जांच शुरू

मास्टर साहब ने कबाड़ी वाले को बेच दी सरकारी स्कूल के बच्चों की किताबें, जांच शुरू
प्रशांत/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: बगैर सरकारी सूचना के मध्य विद्यालय मसरातू के प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय की किताब को कबाड़ वाले को बेचने के मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच टीम का रिपोर्ट सोमवार तक आने के बाद प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने की जानकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जवाहर प्रसाद ने दी. उन्होंने  स्वयं स्कूल का निरीक्षण कर सरकारी किताब रखे एक कमरा को सील कर दिया. बताया जाता है कि कटकमदाग प्रखंड के मध्य विद्यालय मसरातू स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बिना विभागीय सुचना सरकारी किताब बेच दिया.

 

मामला उजागर होते ही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जवाहर प्रसाद ने बीआरपी, सीआरपी के साथ मसरातू स्कूल पहुंच कर पुरे मामले की जांच की. इस दौरान एक कमरे में काफी संख्या में सरकारी किताब देखकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक की जमकर डांट लगाई. उन्होंने प्रधानाध्यापक से कहा कि सरकार जब बच्चे को पढ़ने के लिए किताब मुहैया कराती है तो उसे आप बच्चों के बीच बांटकर नहीं बल्कि जमाकर रखा है जो सरकारी आदेश की अवहेलना का मामला है. उन्होंने जिस कमरा में किताब रखा है उसे विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दशरथ रजक की उपस्थिति में सील कर दिया. बताया जाता है कि गुरुवार को कटकमदाग प्रखंड के मसरातू मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कबाड़ी वालों के पास सरकारी पुस्तक बगैर विभागीय सुचना बेच दी थी. विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दशरथ रजक ने कबाड़ वालों के पास पुस्तक बेचते हुए पकड़ लिया और इसकी विडियो बनाकर विभाग और मुखिया के पास वायरल कर दिया. अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि प्रधानाध्यापक बच्चों के बीच किताब का वितरण नहीं कर कबाड़ वालों के पास बेच रहे हैं जो सरकारी नियमों की अवहेलना है.

 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
आदिवासी टोला में तीन महीने से बिजली ठप, विधायक की पहल पर जल्द बहाल होगी आपूर्ति
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 6:14 PM

बरही विधायक ने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आदिवासी बहुल कठम्बा, आदिवासी टोला पहुंचे. ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि पिछले तीन महीने से उनका ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है, जिससे पूरे टोले में बिजली आपूर्ति बाधित है.

मास्टर साहब ने कबाड़ी वाले को बेच दी सरकारी स्कूल के बच्चों की किताबें, जांच शुरू
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 5:10 PM

बगैर सरकारी सूचना के मध्य विद्यालय मसरातू के प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय की किताब को कबाड़ वाले को बेचने के मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच टीम का रिपोर्ट सोमवार तक आने के बाद प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने की जानकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जवाहर प्रसाद ने दी

डीजल कटिंग और तस्करी का नया हब बना चौपारण, प्रतिदिन हजारों लीटर डीजल ट्रकों से चोरी-छिपे निकाला जा रहा
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 4:49 PM

एनएच-19 पर बसा चौपारण अब सिर्फ एक ट्रांजिट प्वाइंट नहीं रह गया है. यह इलाका अब डीजल कटिंग और तस्करी का अघोषित ठिकाना वन गया है, जहां प्रतिदिन हजारों लीटर डीजल ट्रकों से चोरी-छिपे निकाला जा रहा है

सामुदायिक शौचालय में लगा है गंदगी का अंबार, लोग खुले में शौच करने को मजबूर
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 4:35 PM

टाटीझरिया प्रखंड मुख्यालय में वर्षों से स्वच्छ भारत मिशन का कचरा प्रबंधन रिक्शा पड़ा हुआ है. उसे जंग खा रहा है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है. जब से रिक्शा प्रखंड मुख्यालय में आया है एक दिन भी उसका उपयोग कभी नहीं किया गया है.

जोरदाग स्कूल निर्माण के लिए खुले टेंडर पर उठे सवाल, 20 प्रतिशत कम दर पर ठेका, कम गुणवत्ता की आशंका
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 4:01 PM

केरेडारी प्रखंड के जोरदाग गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय को विस्थापित क्षेत्र से बाहर बनवाने को लेकर यह विद्यालय लंबे समय से सुर्खियों में रहा है. विद्यालय एनटीपीसी के खनन क्षेत्र में आने के कारण इसके नए भवन का निर्माण बड़का आम स्थित स्थल पर करने का निर्णय लिया गया.