प्रशांत/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बरही विधायक ने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आदिवासी बहुल कठम्बा, आदिवासी टोला पहुंचे. ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि पिछले तीन महीने से उनका ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है, जिससे पूरे टोले में बिजली आपूर्ति बाधित है. समस्या सुनते ही विधायक ने त्वरित संज्ञान लेते हुए तत्काल अधीक्षण अभियंता से दूरभाष पर संपर्क साधा और उन्हें 24 घंटे के भीतर नया ट्रांसफार्मर लगवाने का निर्देश दिया. विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनके घरों में बिजली बहाल हो जाएगी. विधायक ने इस दौरान ग्रामीणों से उनकी अन्य समस्याओं के बारे में भी पूछा. ग्रामीणों ने सड़क और पानी की किल्लत से अवगत कराया. विधायक ने आश्वासन दिया कि बिजली के साथ-साथ सड़क और पानी की समस्या का भी जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा. विधायक की इस त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. उन्होंने विधायक का आभार व्यक्त किया. मौके पर पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, पूर्व मुखिया नरेश पासवान, उपमुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, भाजपा नेता सुनील सिंह, कपिलदेव यादव, शिक्षक शिवकुमार यादव, रोहन भुइयां सहित अन्य थे.